BharatGPT Kya Hai: आज के समय टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा विकास कर ली है और हमारे दुनिया में बहुत सारे AI टूल्स आ गए हैं जिसे हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नाम से जानते हैं और आज के समय में बहुत सारे AI बाजार में देखने को मिल रहे हैं और आज के समय मे AI से आप लोग सिर्फ एक क्लिक में अपना सारा काम कर सकते हैं और AI हमारे काम को सरल कर दे रही है
आप लोग इंटरनेट की दुनिया में ChatGPT AI तो जरूर देखा और सुना होगा और इसे Use भी किया होगा ChatGPT एक ऐसा Artificial Intelligence हैं जिससे आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और ChatGPT आपके सवालों का जवाब तुरंत दे देगा जोकि ChatGPT AI आपके हर सवाल का जवाब सिर्फ कुछ चंद सैकंडो में आपको दे देता हैं। इसके अलावा आप लोग ChatGPT AI पर आप प्रोग्रामिंग से रिलेटेड भी आप लोग इसे कोड बनवा सकते हैं
ChatGPT AI अभी भी कुछ मामले में पीछे है जैसे कि अन्य भाषाओं में काम करना और काम शब्द देना आदि इसी प्रॉब्लम को देखते हुए हमारे भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी AI की दुनिया में कदम रखने वाले हैं ताकि हमारे भारत में भी अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिले और आई की दुनिया को भी बढ़ावा मिले इसी कारण JIO कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी AI लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है BharatGPT और भारत BharatGPT भारत का पहला आई होगा
BharatGPT Kya Hai
दोस्तों BharatGPT एक प्रकार का मल्टी लैंग्वेज AI टूल्स मॉडल है BharatGPT के माध्यम से आप लोग किसी भी भाषा में अपना सवाल पूछ सकते हैं इसके आलावा आप BharatGPT से कोडिंग, कंटेंट राइटिंग, मैथ के सवाल, एप डेवलपमेंट आदि चीजों के भी काम करवा सकते हैं।
और BharatGPT AI Tools बनाने का काम अभी चल रहा है जो कि रिलायंस जिओ के मालिक मुकेश अंबानी के द्वारा कराया जा रहा है BharatGPT की जानकारी अभी हाल ही में ही रिलायंस जिओ कंपनी के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने इस जानकारी को शेयर किया उनके सालाना होने वाले TechFest
TechFest मैं आकाश अंबानी ने कहा हम लोग मल्टी लैंग्वेज मॉडल और जेनरेटिव AI की मदद से एक नई शुरुआत करेंगे
IIT Bombay के साथ बना रहे BharatGPT
रिलायंस जिओ के चेयरपर्सन ने यह भी बताया है कि BharatGPT का काम कब से चल रहा है BharatGPT का काम 2014 से ही चल रहा है और आकाश अंबानी के साथ IIT Bombay भी पार्टनरशिप पर काम कर रही है ताकि रिलायंस कंपनी हमारे भारत के लिए AI Tools बना सके
इसके अलावा आकाश अंबानी ने अब कहा है कि कोई भी कंपनी इस AI Tools को अपने बिजनेस के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है और रिलायंस कंपनी जो भी अपना सामान मार्केट में लेकर आएगी उसमें भी आप लोगों को इस AI Tools Use करने का ऑप्शन दिया जाएगा ताकि किसी भी कस्टमर को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए और उनका काम आसानी से कम चंद मिनट में हो जाए
BharatGPT Launch Date
भारत में बहुत सारे लोग इस AI Tools का इंतजार कर रहे हैं कि AI Tools कब आ जाए और उनका काम आसान हो जाए तो मैं आप लोगों को बता देता हूं कि अभी इसकी कोई भी लॉन्च होने का डेट नहीं आया है और ना ही आकाश अंबानी और ना ही मुकेश अंबानी ने इसके बारे में लांच होने का कोई डेट नहीं बताया है
मीडिया के रिपोर्ट्स के अनुसार मैं आप लोगों को बता दूं BharatGPT को आप लोग अगले साल तक आप लोग इंटरनेट पर देख सकते हैं और मैं बता दूं रिलायंस कंपनी अगले साल तक जरूर BharatGPT को लांच कर देगी और मैं आप लोगों को बता दूं BharatGPT लांच होने के बाद ChatGPT की छुट्टी भी हो सकती है क्योंकि आप लोगों को BharatGPT में कई और अलग से फीचर्स मिलेंगे इस्तेमाल करने के लिए
BharatGPT Program
BharatGPT को अलग-अलग क्षेत्र में इस्तेमाल करने की उम्मीद की जा रही है जैसे की Education, Personalized learning experiences आदि और आप लोगों को BharatGPT अलग-अलग लैंग्वेज में इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा
Who Made BharatGPT
Bharat GPT’ program हमारे भारत के रिलायंस कंपनी के चेयर पर्सन और IIT Bombay के द्वारा बनाया जा रहा है
आशा करता हूं आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से BharatGPT Kya Hai की जानकारी मिल गई होगी और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन लोग को भी मालूम चले BharatGPT Kya Hai है ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए आप लोग हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें